नेपोटिज्म के चलते सलमान ने शेयर की वर्कआउट तस्वीर, फैंस हुए आग बबूला

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह के जाने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स नेपोटिज्म को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। वहीं सलमान खान भी इस मामले में शामिल है। साथ ही और भी कई नामी हस्तियां जैसे करण जौहर, सोनम कपूर भी लोगों के ग़ुस्से की वजह बने हुए है। आज हम आपको सलमान खान के बारे में बताने जा रहे है। दरअसल, एक बार फिर सलमान खान लोगों के गुस्से की वजह बने हुए है। ये इसलिए क्योंकि सलमान खान ने हाल ही में एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसके बाद सुशांत के फैंस का गुस्सा और भी ज्यादा सलमान पर फुट पड़ा है।

https://www.instagram.com/p/B_jZeYxlF0Y/

इस समय सलमान एक बार फिर ट्रोलर्स का निशाना बने हुए है। इस तस्वीर पर एक बार फिर सलमान को फैंस द्वारा खूब कोसा गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है- बस अभी वर्कआउट पूरा किया है। आपको बता दे, इस तस्वीर में सलमान शर्टलेस नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर जिम की है, जहां बैठकर वो अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे हैंं। वहीं इस तस्वीर पर जमकर फैंस कमैंट्स कर रहे है।

https://www.instagram.com/p/CB6STXQFcCv/

एक यूज़र ने कहा सलमान यार तूने 390 की टी-शर्ट को बीइंग ह्यूमन का लेबल लगाकर 1500 में बेचा हमने कुछ नहीं बोला… लेकिन अब तू लोगों की जिंदगियां बर्बाद करेगा तो भी हम कुछ न बोले ऐसा तो नहीं हो सकता। वहीं दूसरे यूज़र ने कहा इस बार तुम बच नहीं पाओगे। ऊपर वाला तुम्हें देख रहा है। एक और यूज़र ने लिखा …और मैंने अभी-अभी तुम्हें अनफॉलो करने का काम पूरा किया है। इसी तरह के कमैंट्स सलमान की तस्वीर पर देखने को मिल रहे हैं।