Puneet Superstar का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ डिलीट, फैंस ले रहे इस शख्स का नाम, ये बड़ी वजह आई सामने

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 28, 2023

Puneet Superstar: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आए पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट रिमूव हो गया है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें फॉलो करने वाले कई फैंस ट्विटर पर इस पुरे वाकया को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ यूज़र्स का कहना है कि पुनीत का इंस्टाग्राम हटाने के पीछे एमसी स्टैन के समर्थकों का हाथ है। हालांकि हकीकत अभी तक सामने नहीं आ पाई है, पर उनके फैंस के लिए दिलासा की बात ये है कि पुनीत का इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर एक और अकाउंट है, जो चल रहा है। उस पर लगभग 90 हज़ार फॉलोवर्स इस समय मौजूद हैं।

Puneet Superstar का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ डिलीट, फैंस ले रहे इस शख्स का नाम, ये बड़ी वजह आई सामने

इसी के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तरह तरह की क्रियाओं से जनता को इंटरटेन करने वाले पुनीत सुपरस्टार बीते कुछ समय से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने सलमान के बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था। हालांकि घर में उनकी इन हरकतों की वजह से घरवालों ने सर्वसम्मति से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बिग बॉस से बाहर आने के बाद पुनीत काफी सक्रिय थे और निरंतर शो और इसके कुछ प्रतिभागियों पर निशाना साध रहे थे। आपको बता दें कि जो अकाउंट रिमूव हुआ है उस पर तीन मिलियन से अधिक फॉलोवर्स थे।

Puneet Superstar का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ डिलीट, फैंस ले रहे इस शख्स का नाम, ये बड़ी वजह आई सामने

बिग बॉस के प्रीमियर डे पर पब्लिक ने पुनीत को सेकेंड पोजीशन पर रखा था, लेकिन आवाम की आवाज़ बनकर शो में पहुंचे एमसी स्टैन सहित कुछ जजों ने उन्हें 10वीं पोजीशन पर रख दिया। इस बात से पुनीत काफी खफा हुए थे। यही नहीं एमसी स्टैन ने पुनीत के कंटेंट को क्रिंज बताया था। एमसी के इस स्टेटमेंट से पुनीत बेहद ज्यादा भड़के हुए थे। 12 घंटे में ही शो से बाहर होने के बाद पुनीत ने एमसी को बहुत ज्यादा खरी खोटी सुनाई थी। ऐसे में दोनों के फैंस भी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचने में जुट गए थे।

एमसी स्टैन के फैंस पर आरोप

वहीं पुनीत का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हुआ है तो सोशल मीडिया पर उछाल पुथल होना ही थी। वहीं एक अन्य यूज़र ने इस इंसीडेंट के लिए साफतौर पर एमसी स्टैन के फैंस को रिस्पांसिबल ठहरा दिया है। वहीं राजा चक्रवर्ती नाम के एक यूज़र ने लिखा, “पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट रिमूव हो गया है एमसी स्टैन के फैंस ने ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट किया है इसलिए।”

पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस ओटीटी 2 में दस्तक देने से पहले ही साफ़ कह दिया था कि उन्हें सुनने के बाद सलमान खान को डिस्प्रिन की आवश्यकता पड़ जाएगी। हालांकि उनका सलमान खान से अधिक बार सामना हो ही नहीं सका और वो पहले दिन ही अपनी हरकतों के चलते शो से बाहर निकाल दिए गए थे।