दीपिका के सामने NCB के अफसर ने जोड़े हाथ, कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 27, 2020
deepika padukone

एनसीबी की पूछताछ के चलते शनिवार का दिन बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के लिए काफी भारी पड़ा। क्योंकि एनसीबी ने जहां एक इन अभिनेत्रियों से पूछताछ की वही इनके मोबाइल भी जब्त कर लिए है। आपको बता दे, हम जिन अभिनेत्रियों की बात कर रहे है उनके नाम है, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल मेहता, श्रद्धा कपूर। शनिवार को एनसीबी ने इन सभी से पूछताछ की जिसमे कई बड़े बड़े खुलासे भी हुए। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो सभी को हैरान कर रही है।

बताया जा रहा है कि जब एनसीबी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से पूछताछ की तब उनकी आंखों में तीन बार आंसू आ गए। एनसीबी के सवाल सुन वह तीन बार रो पड़ी। जिसके बाद ऐसी भी खबर आ रही है कि एनसीबी ने दीपिका के हाथ जोड़ लिए। जानकारी के अनुसार, जब एनसीबी ने दीपिका से सवाल जवाब किए तो एक्ट्रेस तीन बार मायूस हो गई। जिसके बाद एनसीबी के अफसरों ने दीपिका को इमोशनल कार्ड ना खोलने की चेतावनी दे दी है। ये नसीहत एनसीबी ने उनके सामने हाथ जोड़ कर दी है।

वहीं अफसरों ने उन्हें सभी सच बताने के लिए कहा है। तब ही एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वे सबकुछ सच बताएंगी, तो ये उनके लिए बेहतर रहेगा। बता दे, एनसीबी ने एक्ट्रेस का मोबाइल जब्त कर लिया है। शायद अब और बड़े खुलासे इसकी जांच के बाद हो सकते है। क्योंकि पहले भी दीपिका की कुछ चैट्स सामने आई थी जिसमें ड्रग्स की बाते की गई।

बताया जा रहा है कि उनके फोन की जांच कर ये समझने की कोशिश होगी कि उनका किसी ड्रग पैडलर संग कोई कनेक्शन था या नहीं।इसके बाद ही बताया जाएगा की एक्ट्रेस पर कार्यवाही की जाएगी या नहीं। गौरतलब है कि अब तक दीपिका से सुशांत सिंह राजपूत या फिर रिया से जुड़ा कोई भी सवाल नहीं पूछा गया है। वहीं दीपिका ने अपनी ड्रग्स चेट को लेकर भी कबूलनामा किया है। दीपिका ने माना है कि जिस चैट में ड्रग्स की बात हो रही है, वे भी उसका एक हिस्सा हैं।