रोमांटिक कैप्शन के साथ नताशा ने शेयर किया हार्दिक पंड्या संग क्यूट फोटो, Photo Viral

हार्दिक पंड्या जल्द ही पापा बनने वाले हैं। अभी कुछ महीनों पहले ही इस बात की जानकारी खुद हार्दिक पंड्या और उनकी मंगेतर नताशा ने फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दी थी। वहीं आपको बता दे, हार्दिक पंड्या इस समय अपनी मंगेतर नताशा स्टानकोविक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/CCu87_blItL/

दरअसल, नताशा स्टानकोविक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए हार्दिक पंड्या के लिए एक रोमांटिक मैसेज भी लिखा है। आपको बता दे, नताशा ने फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि आप मुझे पूरा करते हो @हार्दिक पंड्या। इसकी साथ ही नताशा ने कैप्शन में दिल वाले इमोजी भी लगाए है। इसी पर हार्दिक ने भी कमेंट किया है।

रोमांटिक कैप्शन के साथ नताशा ने शेयर किया हार्दिक पंड्या संग क्यूट फोटो, Photo Viral

https://www.instagram.com/p/CCyd9UFA3I9/

वहीं हार्दिक पंड्या के दोस्त केएल राहुल ने दो दिल के इमोजी के साथ कमेंट किया है। गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही हार्दिक ने नताशा संग एक रोमांटिक और क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए फैंस का अटेंशन अपनी तरफ खींचा था।

रोमांटिक कैप्शन के साथ नताशा ने शेयर किया हार्दिक पंड्या संग क्यूट फोटो, Photo Viral

वह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है। उन तस्वीर में नताशा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। उन तस्वीरें में नताशा और हार्दिक के साथ उनके 3 डॉग्स भी दिखाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CClZgmogPvn/

आपको बता दे, हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले है इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दे कर सभी को हैरान कर दिया था। दरअसल, हार्दिक पंड्या ने इस साल 2020 में ही 1 जनवरी को नताशा स्टानकोविक से दुबई में सगाई की थी। हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा साल 2012 में बॉलीवुड में काम करने के सपने लेकर सर्बिया से मुंबई आई थीं।

https://www.instagram.com/p/CB5idYHl_rj/