मिया खलीफा ने शेयर की नोज सर्जरी की तस्वीर, ऐसा हो गया लुक, देखें फोटो

Ayushi
Published on:

जब भी किसी पोर्न स्टार की बात आती है तो हमारे दिमाग में कई सारी पोर्न स्टार्स के नाम आने शुरू हो जाते हैं लेकिन उन सबमें से सबसे ज्यादा हॉट और सेक्सी मॉडल तो मिया खलीफा ही हैं और इनकी सबसे ज्यादा चर्चा भी कि जाती है। दरअसल, हाल ही में मिया ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

https://www.instagram.com/p/CBxtEPtJmyL/

उसके बाद उस तस्वीर की चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर जमकर हुई। जो तस्वीर मिया ने पहले शेयर की थी उस तस्वीर में मिया बेड पर सोइ हुई नजर आ रही थी। वहीं अब हाल ही में मिया ने एक और तस्वीर शेयर की है जो सर्जरी के बाद की है। इस तस्वीर में आप देख सकते है सर्जरी के बाद मिया की नाक किस तरह हो गई है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, पहले मिया क प्लास्टर लगा हुआ था जो अब हट चूका है। इसकी एक वीडियो भी मिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्लास्टर हटने के बाद मिया के नाक की शेप और उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में नोज सर्जरी के बाद प्लास्टर को क्लीन करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ऑपरेशन के 1-2 दिन बाद हॉस्प‍िटल में पेशंट्स की नाम इस तरह से साफ की जाती है ताक‍ि वे सांस ले सके।

https://www.instagram.com/p/CBrGdxvp_oO/