नाक की सर्जरी की तस्वीर शेयर करते हुए मिया खलीफा ने कही ये बात, फैंस हैरान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 24, 2020
mia khalifa

जब भी किसी पोर्न स्टार की बात आती है तो हमारे दिमाग में कई सारी पोर्न स्टार्स के नाम आने शुरू हो जाते हैं लेकिन उन सबमें से सबसे ज्यादा हॉट और सेक्सी मॉडल तो मिया खलीफा ही हैं और इनकी सबसे ज्यादा चर्चा भी कि जाती है। दरअसल, हाल ही में चल रहे लॉक डाउन में मिया ने फैंस को एक बार फर अपना दीवाना बना लिया है।

https://www.instagram.com/p/CBrGdxvp_oO/

आपको बता दे, मिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसको देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस तस्वीर में मिया बेड पर सोइ हुई नजर आ रही है। लेकिन आपको बता दे, इससे पहले मिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ गुपचुप शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। वहीं आप ये अपनी नाक की सर्जरी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। आज हम आपको मिया की तस्वीर दिखने जा रहे है जो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में मिया ने अपनी नाक की सर्जरी दिखते हुए कुछ कैप्शन भी लिखा है।

https://www.instagram.com/p/CBxtEPtJmyL/

उन्होंने लिखा- ये है असली री-ब्रैंड। @deepakdugarmd जिसने मेरी जिंदगी को करोड़ों से भी ज्यादा बार अपग्रेड कर दिया है और मैं मेरी शादी पर मेरे प्रोफाइल को देखने वाले 75 से अध‍िक लोगों के लिए इससे ज्यादा खुश या तैयार नहीं हो सकती। ये ऑप्रेशन का दूसरा दिन है और अभी मुझे पेन स्केल पर शून्य भर का दर्द है। मैं आप सभी को अपने इस सफर पर लेकर जाऊंगी और @deepakdugarmd को भी।

https://www.instagram.com/p/CAapZ2gASBt/

बिना निशान के नाक के बारे में मुझे एक बात अच्छी लगी वो ये क‍ि डॉक्टर दुगर और मैं एक ही चीज सोच रहे थे, क‍ि मेरे मिडिल ईस्टर्न नोज को किस तरह से मेंटेन किया जाए, बस उसे महिलाओं की तरह थोड़ा नर्म रखने की कोश‍िश कर रहे थे। मैं इसका नतीजा दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। सोशल मीड‍िया पर नजर आने वाली महिलाओं की पूजा ना करें और खुद की तुलना उन आधारों पर ना करें जो अवास्तव‍िक है।