खूबसूरती में सुष्मिता को मात देती हैं, ललित मोदी की बेटी, देखिए वायरल तस्वीरें

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 16, 2022

14 जुलाई को बॉलीवुड की जिस खबर ने हलचल मचा दी थी उससे तो अब आप बाक़िफ़ ही होंगे. मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन (sushmita sen) की लव लाइफ फिर से रोचक होने जा रही हैं, जी हाँ सुष्मिता बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं. जैसे ही ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपने रिश्ते का खुलासा किया मानो सब कुछ ठहर सा गया कुछ समय के लिए तो किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ ये एकदम चौकाने वाला स्टेटमेंट रहा. दोनों के रेलशनशिप की खबर जैसे ही सामने आई तब से सोशल मीडिया पर हर तरफ बस उन्ही की चर्चा हो रही हैं. उनके अफेयर, शादी के बाद अब यूज़र्स उनकी फैमिली के बारें में जानने के लिए इक्छुक हैं. तो चलिए उनकी फैमिली के बारें में थोड़ा हम भी जान लेते हैं.

खूबसूरती में सुष्मिता को मात देती हैं, ललित मोदी की बेटी, देखिए वायरल तस्वीरें

शुरुआत करतें हैं सुष्मिता सेन के परिवार से तो वो अपने परिवार को अपनी पहली प्रायोरिटी (priority) मानती हैं. वो अपने माता-पिता के काफी करीब हैं और सारे रिश्तें पूरी शिद्दत से निभाती हैं. सुष्मिता एक बंगाली परिवार से नाता रखती हैं उनके पिता शुबीर सेन पूर्व इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर रह चुके हैं. उनकी माँ शुभ्रा सेन ज्वैलरी डिजाइनर हैं और उनकी दुबई में ज्वैलरी स्टोर है. एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं जिन्हे उन्होंने गोद लिया हैं वे उनकी सिंगल मदर हैं. बात करें सुष्मिता के भाई राजीव की तो वो पेशे से मॉडल हैं उनकी पत्नी चारु असोपा हैं. दोनों की एक बेटी हैं जियाना लेकिन किसी निजी कारण से दोनों तलाक लेने वाले हैं.

खूबसूरती में सुष्मिता को मात देती हैं, ललित मोदी की बेटी, देखिए वायरल तस्वीरें
अब बात करतें हैं ललित मोदी के परिवार की ललित मोदी ने 1991 में मीनल मोदी से शादी की थी. दोनों का संबंध बहुत अच्छा रहा लेकिन साल 2018 में कैंसर से मीनल की मौत हो गई थी. वो अभी भी अपनी पत्नी मीनल को याद करते हैं. उनकी दो बेटियाँ भी हैं रुचिर और आलिया. इसी साल उनकी बेटी आलिया की शादी हुई हैं. आलिया मोदी को देख हर किसी की नजर उनकी खूबसूरती पर टिक जाएगी. आपको बता दें आलिया लंदन बेस्ड इंटीरियर डिजाइन और डिजाइन कंसलटेंसी कंपनी की फाउंडर हैं. इस फोटो में आप ललित मोदी को उनकी बेटी आलिया और दामाद के साथ देख सकते हैं. उनका अपनी दोनों बेटियों के साथ स्ट्रांग बॉन्ड हैं.