Kiara Advani इस एक्टर के साथ बाथटब में आई नज़र, तस्वीरें देख Sidharth Malhotra को हुई जलन

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: November 29, 2022

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। कियारा आडवाणी अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कियारा विक्की के साथ बाथटब में रोमांस कर रही है।

Also Read – Nushrratt Bharuccha ने ब्रालेट टॉप में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कैमरे के सामने दिए किलर पोज

इस फोटो में कियारा आडवाणी खुले बाल और ब्रालेस स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखाई देती है। एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है। आपको बता दें कि ये फोटोज कियारा और विक्की के नए गाने के ट्रेलर से ली गई है। इस फोटो में कियारा और विक्की का रोमांस नज़र आ रहा है। जिस तरह विक्की कौशल और कियारा आडवाणी एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं, इससे अंदाज़ा लगा सकते है कि दोनों कि केमिस्ट्री फिल्म में जबरदस्त दिखाई देगी।

Kiara Advani इस एक्टर के साथ बाथटब में आई नज़र, तस्वीरें देख Sidharth Malhotra को हुई जलन

 

Also Read – Prabhas-Kriti सेनन की होने वाली है सगाई? ये है कपल की एंगेजमेंट प्लानिंग

कियारा की ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस और विक्की की शर्ट के खुले हुए बटन फैन्स को दीवाना कर रहे है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कियारा और विक्की एक दूसरे में खो गए है। यह फोटो बहुत ही रोमांटिक लग रही है। कही इसे देखकर विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ को जलन ना होने लग जाए। इस गाने के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे विक्की और कियारा, एक बाथटब में बैठकर रोमांस कर रहे है।