‘मैं खुद भी अनाउंस कर लूं…’ Tejasswi Prakash संग सगाई की खबरों को लेकर Karan Kundrra ने दिया जवाब

बहुत जल्दी-जल्दी प्रकाश और करण कुंद्रा सगाई करने वाले हैं तो चलिए जानते हैं क्या है सच उनकी सगाई का।

sudhanshu
Published:

Karan Kundrra Reacts On Engagement Rumours With Girlfriend Tejasswi Prakash Says Main Khud Announce Kar Loon Please : टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक मानी जाने वाली करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी है कुछ दिन से अपनी शादी की खबर को लेकर चर्चा में बनी हुई है। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रसाद की जोड़ी दोनों को अक्सर कई बार एक साथ सपोर्ट किया गया है, और हाल ही में खबर आया है कि बहुत जल्दी-जल्दी प्रकाश और करण कुंद्रा सगाई करने वाले हैं तो चलिए जानते हैं क्या है सच उनकी सगाई का।

Karan Kundrra ने किया सोशल मीडिया पोस्ट

Karan Kundrra Reacts On Engagement Rumours With Girlfriend Tejasswi Prakash Says Main Khud Announce Kar Loon Please
Karan Kundrra Reacts On Engagement Rumours With Girlfriend Tejasswi Prakash Says Main Khud Announce Kar Loon Please

पिछले दिनों यह खबर आ रही है कि दुबई ब्लिंग नाम के रियलिटी शो में दोनों सगाई करने वाले हैं। अब Karan Kundrra ने इस अफवाह पर रिएक्ट किया है, एक्स पर एक्टर ने लिखा, नई उम्र के टैब्लॉइड्स, मैं परेशान हो चुका हूं अपनी शादी की खबर को लेकर जो आप इस साल करवाने वाले हो मैं रियलिटी शो में सगाई अनाउंस करने वाला हूं क्योंकि मैं दुबई में हूं ऐसे नहीं है। मैं समझता हूं कि आप लोग ढेर सारे नंबर बना रहे हैं और इन दोनों बस एक ही बात रह भी गई है।

मेरी टीम एक कॉल दूर है – करण

लेकिन आपको बता दूं कि मैं और मेरी टीम सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर है। आप लोग कॉल करके कंफर्म क्यों नहीं कर लेते अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है। मुझे अपनी शादी सगाई रॉक बच्चे ब्रेकअप मिड लाइफ की घोषणा करने दीजिए प्लीज आप सभी को हमेशा प्यार और सगाई की ढेर सारी बधाई।

इस शो का हिस्सा हैं करण

वर्कफ्रंट की बात करें तो Karan Kundrra इन दिनों कलर्स टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का हिस्सा हैं। यह जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। हाल ही में अब्दु रोजिक ने रमजान के समय अस्थायी ब्रेक लिया था जिसके बाद वो शो पर वापस लौटे हैं। उनकी मौजूदगी ने चल रहे सीजन में नई ऊर्जा भर दी है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीत नहीं पाईं तेजस्वी

वहीं, तेजस्वी प्रकाश सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रकाशित और सोनी लिव पर प्रसारित होने वाली सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपनी पहचान बना रही है। अपनी कला और आत्मविश्वास से वह लोगों को दिल जीत रही है। उनकी जगह गौरव खन्ना सो के विनर है बता दें कि दोनों एक साथ जल्द ही नेटफ्लिक्स शो दुबई बिलिंग में नजर आने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए वे नेटफ्लिक्स पर डेब्यू कर रहे हैं। इस वजह से ये खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही थी।