हार्दिक पंड्या की वाइफ ने बिकिनी में लगाई सोशल मीडिया पर आग, फोटो वायरल

Ayushi
Published on:

भारत के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी मंगेतर नताशा स्टानकोविक के साथ कुछ अच्छा समय गुजार रहे हैं। वहीं आए दिन सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती रहती है। अब हाल ही में हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/B-j7m8Dglhi/

इन तस्वीरों में नताशा ने कहर ढाया गई। फैंस इनकी तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं। आपको बता दे, नताशा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपना काफी ज्यादा समय बीता रही है। वहीं उन्होंने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें नताशा ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/p/CBvSqmyAkml/

नताशा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “मुझे बस अच्छी खुराक में विटामिन सी(समुद्र) लेने की जरूरत है।” प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने बताया है कि उन्हें ‘विटामिन सी’ यानी ‘विटामिन समुद्र’ की अच्छी खुराक की जरूरत है।

https://www.instagram.com/p/B9bjL2PgHW0/

वहीं आपको बता दे, कुछ समय पहले ही नताशा की प्रेग्नेंट होने की खबर ने सोशल मीडिया पर जमकर आग लगाई थी। इस बात की जानकारी खुद नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पंड्या दोनों ने बेबी शावर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। ये खबर फैंस के लिए काफी चौकाने वाली खबर थी।

https://www.instagram.com/p/B60JO6SgaWL/

दरअसल, हार्दिक पंडया ने 2019 में ही नताशा से सगाई कि थी। आपको बता दे, नतासा ने साल 2013 की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में एक डांस नंबर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और बाद में ‘एक्शन जैक्सन’ (2014) और ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ (2017) जैसी फिल्मों में नजर आईं।

https://www.instagram.com/p/B2BkhL5Aijx/