Good Bad Ugly Cast Fees South Actor Ajith Kumar Charges Whopping Amount Trisha Krishnan Villain Salary : अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन स्टारर तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमा घर में रिलीज हुई है। दर्शकों से काफी अच्छा प्रदर्शन मिला है इस ने रिलीज के सिर्फ दो दिन खराब ही 42.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म कथित तौर पर सभी प्रोडक्शन और विज्ञापन लागत सहित 270 से 300 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी, फिल्म अपने मसाला कंटेंट के लिए पूरी सोशल मीडिया पर चर्चा में है इसीलिए आइये जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अजित कुमार ने कितनी फीस ली है।
गुड बैड अग्ली के लिए Ajith Kumar ने चार्ज किए इतने रुपये
Ajith Kumar साउथ फिल्म इंडस्ट्री मैं सबसे हाई एक्ट्रेस पेड एक्टर में से एक है। एक रिपोर्ट के अनुसार तमिल फिल्म सुपरस्टार ने अच्छा बाद अगली के लिए 110 करोड़ रुपए चार्ज किया है। जिसमें वह वर्तमान में देश में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि अपनी पिछली फिल्म ‘विदायामुयार्ची’ अपनी पिछली फिल्म के लिए अजीत ने 105 करोड़ रूपये लिए थे।

त्रिशा कृष्णन ने ली इतनी फीस

दूसरी ओर, त्रिशा कृष्णन को कथित तौर पर फिल्म में उनकी भूमिका के लिए चार करोड रुपए का भुगतान किया गया था। दोनों सितारों अपने आखिरी फिल्म ‘विदायामुयार्ची’ में दिखाई दिए थे, जो 6 फरवरी 2025 को सीने में घरों में रिलीज की गई थी, इस फिल्म की भी स्टोरी काफी तगड़ी थी।
गुड बैड अग्ली के लिए दूसरे स्टार्स ने लिए इतने करोड़
फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले अर्जुन दास ने कथित तौर पर अपने हिस्से के लिए 50 लाख रूपये लिए हैं। सुनील ने गुड बैड अग्ली में अपनी भूमिका के लिए 50 लाख रुपए लिए हैं, फिल्म का निर्देशन करने वाले आदित्य रविचंद्रन ने 3 करोड़ रुपए लिए हैं। वही संगीतकार जीव प्रकाश ने चार करोड़ रुपए की भारी रकम ली हुई है, तभी जाकर या फिर इतनी शानदार बनी है।