Chahatt Khanna Exposed South Industry, Told The Dark Truth Of Intercity, Expressed Her Pain : टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस Chahatt Khanna जी ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की आयशा शर्मा के किरदार के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में Casting Couch से लेकर बचपन में साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में खुलकर बात की। Chahatt Khanna ने शेयर किया कि 2 साल पहले जब उन्हें यह एहसास हुआ कि उनके साथ बचपन में छेड़छाड़ की गई थी तो उन्हें बहुत दुख हुआ। इस वजह से वह उस वक्त कुछ नहीं कर पाईं। साथ ही Chahatt Khanna ने इंडस्ट्री के काले कारनामों को भी उजागर किया है।
Chahatt Khanna का दावा है कि साउथ इंडस्ट्री में Casting Couch बहुत आम बात है। हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में Chahatt Khanna ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि साउथ में कॉन्ट्रैक्ट में अक्सर कंप्रोमाइज की बात लिखी होती है। एक्ट्रेस ने कहा कि आपको समझौता करना पड़ता है, ऐसा हर जगह होता है — साउथ में भी।

Chahatt Khanna का खुलासा – साउथ इंडस्ट्री में Casting Couch एक आम बात
उन्होंने बताया कि वह इसके बारे में खुलकर बात करते हैं लेकिन साथ ही महिला की इज्जत भी करते हैं। कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है कि स्पॉट बॉय को छोड़कर हीरो, निर्देशक, निर्माता हर किसी के साथ Casting Couch करना होगा। बिना कंप्रोमाइज किए इंडस्ट्री में पहचान बनाना मुश्किल है। इसी इंटरव्यू में Chahatt Khanna ने कहा कि उनके साथ बचपन में भी एक गंभीर घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि कुछ बुड्ढे लोगों को बच्चों को गलत तरीके से छूने की आदत होती है। यह उनके साथ तब हुआ जब वह छोटी थीं। उनकी सोसाइटी के एक चाचा उन्हें अपनी गोद में बैठाते थे और फिर उन्हें गलत तरीके से छूते थे।
बचपन में छेड़छाड़ का शिकार हुईं चाहत खन्ना
Chahatt Khanna ने आगे कहा कि वो बुजुर्ग उन्हें चॉकलेट देते थे, जिससे उन्हें लगता था कि वह बच्चों के साथ रहना पसंद करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें उस नजरिए की सच्चाई समझ आई। Chahatt Khanna का ये अनुभव इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति और Casting Couch की सच्चाई को सामने लाता है। उन्होंने साफ कहा कि ये ग्लैमर वर्ल्ड की कड़वी सच्चाई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।