विराट कोहली की भाभी है बेहद खूबसूरत, Aishwarya Rai भी इनके सामने हो जाएंगी फेल, नज़रो से ही जीत लेती है लाखों लोगों का दिल

anukrati_gattani
Published:

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी तो देशभर में हिट है। उनकी कोई खबर आते ही फैंस दीवाने हो जाते हैं। वहीं, आपको बता दें इनका प्यार बहुत लंबे सफर का है। दरअसल, इन दोनों ने काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है। इनके साथ-साथ इनकी फैमिली में एक और खूबसूरत जोड़ी है, जो लाइमलाइट से थोड़ा दूर लेकिन साथ में बेहद प्यारी लगती है। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली के भाई और भाभी की।

 

विराट का बल्ला दुनियाभर में अपना बोला बाला बनाया हुआ है तो वहीं, अनुष्का के ग्लैम का हर कोई दीवाना है। वैसे हैंडसम क्रिकेटर विराट के परिवार में एक और शख्स है जो अनुष्का की खूबसूरती को टक्कर देती है। हम बात कर रहे विराट कोहली के भाई विकास कोहली की वाइफ चेतना कोहली की। लोगों के सामने विराट की भाभी के आते ही सभी अनुष्का की खूबसूरती को कम आंक रहे हैं।

अब दोनों शर्मा लेडीज को कंपेयर किया जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे चेतना कोहली के अमेजिंग, ग्लैमरस पिक्चर्स जिनको देख आप भी यह बात मान जाएंगे ।

 

विराट कोहली की भाभी है बेहद खूबसूरत, Aishwarya Rai भी इनके सामने हो जाएंगी फेल, नज़रो से ही जीत लेती है लाखों लोगों का दिल

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चेतना ने खुद कुछ डेलिकेट्स तस्वीरें शेयर की है।

 

विराट कोहली की भाभी है बेहद खूबसूरत, Aishwarya Rai भी इनके सामने हो जाएंगी फेल, नज़रो से ही जीत लेती है लाखों लोगों का दिल

लाइमलाईट से दूर रहकर भी चेतना बीच बीच में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट देती रहती है।

विराट कोहली की भाभी है बेहद खूबसूरत, Aishwarya Rai भी इनके सामने हो जाएंगी फेल, नज़रो से ही जीत लेती है लाखों लोगों का दिल

हर एक अदा में उनकी सादगी सबको मोह रही हैं। इसीलिए सभी चेतना कोहली को अनुष्का शर्मा से तुलना करते नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली की भाभी है बेहद खूबसूरत, Aishwarya Rai भी इनके सामने हो जाएंगी फेल, नज़रो से ही जीत लेती है लाखों लोगों का दिल

वहीं, आपको बता दें कि इन दिनों पूरा परिवारजन विराट के कोहली के इंडियन प्रीमियर लीग IPL की परफॉर्मेंस देखने और उन्हें बढ़ावा देने में लगा हुआ है। विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच देखने भी चेतना कोहली अपने हसबैंड विकास के साथ पहुंची थी। वहीं, चेतना को विराट कोहली और विकास कोहली के कई पिक्चर्स में साथ में देखा हैं। आपको बता दें कि विराट के भाई विकास भी एक टाइम पर उनके साथ मैच खेलते थे लेकिन, बड़े बेटे होने के कारण परिवार में जिम्मेदारियों की वजह से वो आगे इसे कंटीन्यू नही कर पाएं। बहरहाल, अपनी पत्नी चेतना के कारण आजकल विकास भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।