Rakhi Sawant ने स्पोर्ट्स ब्रा में किया डांस, वीडियो देखकर फैंस हुए हैरान

Shraddha Pancholi
Published on:

राखी सावंत (Rakhi Sawant)अपने फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। राखी उनमें से एक है जिनका नाम लेते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। क्योंकि राखी अपनी हरकतों से अपने कपड़ों से तो कभी अपनी बातों से चर्चाओं में आ जाती हैं। राखी सावंत इस बार अपने डांस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। राखी सावंत ने अपने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया है। वैसे तो राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन, डांस क्वीन, ड्रामा क्वीन जैसे नाम दिए जा चुके हैं और वह किसी भी इस बात का लोड नहीं लेती है और अपनी मस्ती में मस्त रहती हैं। लेकिन इन दिनों राखी अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं और हर इवेंट में बॉयफ्रेंड आदिल राखी के साथ एक साये की तरह रहते है।

Must Read- करोड़ो की प्रॉपर्टी लेने वाले है Rakhi के BF, यूजर्स बोले- इनकम टैक्स की पड़वाएगी रेड…

लेकिन इस बार राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जो वीडियो शेयर किया है। उस पर फैंस फायर के हार्ट के इमोजी के साथ कॉमेंट्स कर रहे हैं । राखी सावंत की जिंदगी में जब से उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की एंट्री हुई है, तबसे राखी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस बार राखी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह कार की सीट को पीछे करके उस पर लेट जाती है और कमर का हिस्सा उठाकर मटकने लगती है।

 

हालांकि राखी का यह वीडियो कुछ ही देर का है। लेकिन इस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं, कुछ फैंस को यह वीडियो अच्छा लग रहा है तो वहीं कुछ इसे बकवास बता रहे हैं। वीडियो में राखी ने ऑरेंज कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और ग्रे जींस पहनी है। राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस बोल रहे हैं “दीदी यह क्या है? आप कुछ भी कर सकती हो इतना तो अब यकीन हो गया है”। तो वही एक ओर यूजर्स ने लिखा है कि “राखी तुम क्या हो यॉर”। लेकिन हां यह बात तो सही है कि राखी कुछ भी कर सकती है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ वह बहुत खुश हैं। राखी खुद को बदलने की कोशिश भी कर रही है , लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ पा रही है। यह भी बात सामने आई है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant)को आदिल ने दुबई में घर गिफ्ट किया है और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। राखी वैसे तो आदिल के साथ अपने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक वीडियोज पोस्ट करती रहती है और हर इवेंट पर दोनों को साथ में देखा जाता है।