“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के लेखक ने किया सुसाइड, ये है आत्‍महत्‍या की वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 4, 2020

टेलेविजन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा के एक लेखक ने सुसाइड कर लिया है। जिस लेखक ने सुसाइड किया है उनका नाम है अभिषेक मकवाना। उन्होंने सुसाइड करते समय एक नोट भी लिखा जो सामने आया है। इस नोट में उन्होंने अपनी आत्महत्या की वजह बताई है। आपको बता दे, अभिषेक मकवाना काफी लंबे समय से इस सीरियल के लिए लिखते आ रहे हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह अपनी आर्थिक परेशानी से गुजर रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड किया है।

वहीं अभिषेक ने आत्‍महत्‍या से पहले एक सुसाइड नोट भी ल‍िख छोड़ा है और इसमें ‘आर्थिक परेशानियों’ का ज‍िक्र क‍िया है। जानकारी के मुताबिक, अभिषेक ने पिछले हफ्ते आत्महत्या की है लेकिन उनके परिवार वालों का आरोप है कि वह सायबर धोखाधड़ी का श‍िकार हुए थे। उन्हें ब्‍लैकमेल किया जा रहा था। उसकी मौत के बाद से ही उन्‍हें धोखा करने वालों की तरफ से लगातार फोन आ रहे हैं क‍ि वह उनका पैसा लौटा दें क्‍योंकि अभिषेक ने उन्‍हें लोन में गैरंटर बनाया था।

आपको बता दे, 27 नवंबर को अपने कांदिवली वाले घर में अभिषेक ने सुसाइड किया था। जिसके बाद सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उस समय चारकोाप पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था। साथ ही परिवार का बयान दर्ज किया गया है। जिसके बाद अब खुलासा हुआ है कि अभिषेक के ईमेल्‍स से फाइनेंश‍ियल फ्रॉड की बात सामने आई है। साथ ही अभिषेक के सुसाइड नोट में भी आर्थ‍िक धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जो व‍ह प‍िछले बहुत महीनों से झेल रहा था लेकिन उसने इसके बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं ल‍िखा है।