सुशांत के लिए अंकिता ने जलाया दीप, फोटो शेयर कर लिखा- तुम जहां भी हो, खुश रहो

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की हालत काफी खराब हो गई थी। सुशांत सिंह को गए अब एक महीने से ज्यादा हो चुका हैं। ऐसे में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें खूब याद कर रही है। अंकिता ने अभी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें सुशांत की मौत के एक महीने पूरे होने पर एक दीये की फोटो शेयर कर सुशांत के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें भगवान का बेटा बताया था। जिसकी वजह से वह काफी सुर्ख़ियों में छाई रही थी।

https://www.instagram.com/p/CCm2bflBzpN/

उसके बाद अंकिता ने सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए एकता कपूर से पवित्र रिश्ता का दूसरा पार्ट बनवाने के लिए चर्चा की। वहीं अब अंकिता ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सुशांत को याद किया है। आपको बता दे, अंकिता ने हाल ही में जो पोस्ट शेयर किया है वह भी सुशांत को ही डेडिकेट है।

https://www.instagram.com/p/CC8nWWDBf4Q/

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है – उम्मीदें, प्रार्थना और शक्ति। हमेशा मुस्कुराते रहो, तुम जहां पर भी हो। ये पोस्ट अंकिता ने सुशांत के जाने के एक महीने 7 दिन बाद किया है। इस पोस्ट पर कई फैंस और बड़े बड़े टीवी सितारों ने कमेंट्स किए है। जिसमें युविका चौधरी, आशा नेगी, रश्मि देसाई, अपर्णा दीक्षित जैसे सितारे शामिल है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

ankita sushant

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद अब तक पुलिस इस केस की कार्यवाही इ लगे हुए है। वहीं कई बड़े बड़े सितारों पर भी इस कसे के लिए आरोपी माना जा रहा है। सुशांत के निधन के बाद से इंडस्ट्री में इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स की बहस तीखी हो गई है और इंडस्ट्री के कई सितारों के बीच ट्विटर वॉर देखने को भी मिला है।