सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में अलग-अलग पहुची आलियाऔर नीतू, फैंस ने की सवालों बौछार, कहा सास-बहू क्या..

pallavi_sharma
Updated on:

Sidharth-Kiara wedding reception: बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद अब उनका रिसेप्शन चर्चा में है. सिद्धार्थ और कियारा के मुंबई रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट रिसेप्शन में अकेले पहुंचीं. विक्की कौशल भी बिना कटरीना कैफ के साथ अकेले ही पहुंचे. इसके अलावा रिसेप्शन में अभिषेक बच्चन, नीतू कपूर, अनुपम खेर, अर्पिता और आयुष शर्मा, दिशा पटानी, वरुण धवन, करीना कपूर खान, करण जोहर, काजोल, अजय देवगन शामिल हुए. लेकिन सबका ध्यान नई-नई मम्मी बनीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनकी सासू मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने खींच लिया. सास-बहू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और इन्हें देख कर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में आलिया भट्ट अकेली ही पहुंचीं थीं, उनके साथ रणबीर कपूर नहीं दिखाई दिए. शिमरी साड़ी में सिंपल आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, आलिया की सास यानी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर भी ग्रीन फ्लोरल प्रिंट के प्लाजो सूट में हमेशा की तरह गॉर्जियस लग रही थीं.

क्यों लाइम लाइट में आया  सास-बहू का मिलन

नीतू कपूर को देखते ही आलिया लपक कर अपनी सास से मिलीं. दोनों को देख ऐसा लग रहा था कि लंबे समय बाद मिले हो. सास-बहू के इस मिलन पर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए और सवालों की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा ‘आलिया भट्ट को देख कर ऐसा लगा जैसे जब हमें किसी शादी में अपना कोई फेवरेट रिश्तेदार मिल जाता है’.

कुछ ऐसा है सोशल मीडिया यूजर्स  रिएक्शन
एक यूजर ने पूछा ‘अरे घर पे नहीं मिलते क्या’, दूसरे ने लिखा ‘ऐसे मिल रहे जैसे सालों से मिले नहीं’. तीसरे ने लिखा ‘इन लोगों का बढ़िया होता है.. रिश्तेदारों की तरह मिलते.. सबका अपना-अपना, अलग-अलग घर.. अलग-अलग लाइफ.. कभी कभी मिलो.. मस्त रहो’. वहीं कई फैंस आलिया और नीतू की तारीफ कर रहे हैं. दोनों का प्यार देखकर मां-बेटी की जोड़ी बता रहे हैं. वहीं कई फैंस रणबीर कपूर को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं.

Also Read: रिसेप्शन पार्टी में जमकर नाचे Siddharth Malhotra, साले के साथ जमकर लगाए ठुमके, देखें Inside Video