आखिर क्या हुआ ऐसा जो Karan Kundra को सबके सामने घूर रही थी Tejaswi Prakash ?

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: May 3, 2022
karan-tejaswi

करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से साथ में है। दोनों की जोड़ी को शो में काफी पसंद किया गया था। शो में एक समय ऐसा आया था जब लग रहा था कि अब दोनों का ब्रेकअप हो जाएगा लेकिन फिर सबकुछ ठीक हो गया और दोनों साथ आ गए। बिग बॉस 15 की विजेता भी तेजस्वी प्रकाश ही थी। लोगों ने भारी वोट देकर उनको विजेता बनाया था। शो में जीतने के बाद उनको एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने सीरियल नागिन-6 में ले लिया है और अभी वो इसी सीरियल में नज़र आ रही है।

 

View this post on Instagram
आखिर क्या हुआ ऐसा जो Karan Kundra को सबके सामने घूर रही थी Tejaswi Prakash ?

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Also Read – करण कुंद्रा कर रहे तेजस्वी प्रकाश संग शादी! सवाल पूछने पर कहा- जो करना था वो…

आज कल सोशल मीडिया पर हर जगह करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के चर्चा होते रहते है। यह दोनों जहा जाते है साथ में ही जाते है। इन दोनों का जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर आता है वह वायरल हो जाता है। इसी के बीच दोनों का एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों ही काफी क्यूट लग रहें है। इस वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी प्रकाश किसी बात पर करण कुंद्रा को आंखें निकालकर देखने लग जाती है।

Also Read – Tejasswi Prakash-Karan Kundra का हुआ ब्रेकअप, सामने आई ये बड़ी वजह