इंदौर: गणेश चतुर्थी (10 सितम्बर, शुक्रवार) के अवसर पर श्री सिद्धिविनायक जन कल्याण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट इंदौर के द्वारा असहाय जरूरतमंद गरीब परिवारों को सूखा राशन (आटा,दाल,चावल,शक्कर,तेल,नमक ) वितरण गणेश चतुर्थी 10 सितम्बर 2021 को किया गया। आर डी स्पोर्ट्स गारमेन्ट एंड किड्स वीयर कपड़ा मार्केट गली न. 15 मयूर नगर (मुसाखेड़ी) इंदौर पर यह राशन वितरण नि:शुल्क किया गया।
आयोजक जय दुबे जी ने बताया कि ट्रस्ट पिछले पाँच वर्षों से गरीबों को राशन वितरण सफलता पूर्वक कर रहाँ है। लाँकडाऊन के पूर्व से ही संस्था द्वारा अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। कोरोना महामारी में दिहाड़ी मजदूर तथा उनके परिवारों के समक्ष भोजन का संकट देखकर ट्रस्ट ने नर सेवा नाराणय सेवा के सिध्दांत का पालन करते हुये पुन: 250 निर्धन व्यक्तियों को सूखा राशन वितरित किया गया। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया।
जय दुबे ने आगामी दिनों में अन्न सहयोग हेतु समाजसेवीयों से इस नम्बर (+919827777097) पर जुड़कर यथा संभव सहयोग करने की अपील की। ताकि अधिक से अधिक निर्धन परिवारों तक खाद्यान्न मदद पहुंचायी जा सके। जरूरतमंद व्यक्ति भी उक्त नम्बर पर संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर राम दुबे, रामस्वरूप दुबे, जसराम शर्मा, मित्तल वर्मा, अखलेश चौधरी, गौतम मेहरा, सुरेन्द्र चौरसिया, अर्जुन चौहान, श्याम बघेल, राज बझेल, सुरेन्द्र सेन, कालू राजपूत, राजू राजपूत, करण, पवन मौर्य, कपिल, धर्मेन्द्र बहादूर, पप्पू, संतोष पंडित, रामजी पंडित, सचिन, बबलू मंगल आदि समाजसेवी उपस्थित थे।
यह जानकारी जितेन्द्र शिवहरे ने दी।