गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को दतिया में गरीबों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने दतिया के ठंडी सड़क सिंधी धर्मशाला में गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान एवं जरूरत की वस्तुएँ प्रदाय कीं।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा। गरीब को किसी भी प्रकार की चिन्ता करने एवं परेशान होने की जरूरत नहीं है। कोरोना संकट की घड़ी में केन्द्र एवं राज्य सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि उनके रहते किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
इस अवसर पर गिन्नी राजा परमार, बलदेव राज बल्लू, डॉ. राजू त्यागी, गणेश सांवला सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।