ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए अधिकारियों को संभागायुक्त ने सौंपे दायित्व

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना संक्रमण से ग्रसित गंभीर मरीजों की संख्या अस्पतालों में अधिक है इन मरीजों को ऑक्सीजन की सतत उपलब्ध बनी रहे इसके लिए संभायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने अधिकारियों को दायित्व को दायित्व सौपे है।

संभाग आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त इंदौर प्रतिभा पाल को संभाग के सभी जिले के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई संबंधी कार्य और संभाग में प्राप्त होने वाली पूर्ण लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई एवं ए एस यू से निर्मित होने वाली ऑक्सीजन का आवश्यकता अनुसार डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य सौपा है। इसी प्रकार उन्होंने अपर कलेक्टर इंदौर अभय बेडेकर को इंदौर शहर में स्थित सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन संबंधी कार्य की जिम्मेदारी दी है।

इसी के साथ अपर कलेक्टर जिला धार सुश्री सलोनी सीडाना को धार जिला एवं पीथमपुर क्षेत्र में सभी ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई और प्रोडक्शन की व्यवस्था करने का कार्य सौंपा है। एकेवीएन इंदौर के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना ऑक्सीजन सप्लाय के कार्य मे निगमायुक्त प्रतिभा पाल और अपर कलेक्टर जिला धार सलोनी सिडाना को सहयोग करेंगे।