इंदौर पुलिस की शर्मनाक हरकत, मरीज सहित ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा

Share on:

इंदौर: शहर में कोरोना से वैसे ही हालात बेकाबू होते जा रहे है ऐसे में एक और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, दरअसल शहर में कोरोना टेस्ट कराने ऑटो रिक्शा में जा रहे मरीज और ऑटो रिक्शा चालक को राजेंद्र नगर पुलिस में बेरहमी से पीटा है। बता दें कि ऑटो रिक्शा पर इमरजेंसी ऑटो का पास भी चिपका हुआ था फिर भी पुलिसकर्मियो ने मरीज और ऑटो रिक्शा ड्राइवर को पीटा।

यह मामला आज यानि कि सोमवार दोपहर 1:30 बजे का है, और यह घटना चोइथराम हॉस्पिटल चौराहे की है। दरअसल Silicon city के निवासी pharma company के कर्मचारी लोकनाथ गौतम कॉरोना की जांच हेतु गोकुलदास हॉस्पिटल के पास न्यू सुप्रदा पैथोलॉजी लैब जाकर वापस आ रहे थे, उस दौरान चोइथराम चौराहे पर तीन चार पुलिस कर्मियों ने अचानक रोक कर उनकी डंडों से पिटाई चालू कर दी।

इतना ही नहीं इस घटना में पुलिसकर्मियों ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर विजय पवार और मरीज लोकनाथ गौतम के कपड़े फाड़ दिए। इस बीच जब मरीज ने उन्हें अपनी फाइल भी दिखाई बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने अपनी क्रूरता जारी रखी और उन्हें बेरहमी से पीटा। इस घटने के बाद मध्य प्रदेश शासन के ग्रह विभाग द्वारा दिए गए आदेश का उल्लंघन का मामला पुलिस कर्मियों पर चलना चाहिए।

मरीज गौतम का नंबर 9131799113
ड्राइवर विजय पवार का नंबर
98263-86557
इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ