दिल्ली में लगातार कोरोना के हालत बिगड़ते हुए ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने बीते कल लॉकडाउन लगाने का एलान किया था। वहीं अब कोरोना की स्थिति को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने 20 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। बताया जा रहा है कि पहले भी शिक्षा निदेशालय ने आधिकारिक अधिसूचना के जरिये 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था।
वहीं अब इसको लेकर एक रीशेड्यूल जारी कर दिया गया है। ये गर्मी की छुट्टियों को रीशेड्यूल है। जानकारी के अनुसार, अब बच्चों को 20 अप्रैल से स्कूलों नहीं आना होगा। अब उन्हें सीधा जून तक छुट्टी दे दी गई है। हालांकि स्कूलों के प्रधानाचार्य स्कूल से संबंधित काम जैसे शैक्षणिक, प्रवेश आदि के लिए कर्मचारियों को आदेश के अनुसार बुला सकते हैं।
आदेश के मुताबिक, छुट्टी की अवधि के दौरान, स्कूलों के प्रमुखों को किसी भी स्कूल से संबंधित कार्य के लिए आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को बुलाने के लिए अधिकृत किया गया है। ऐसे में उन सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरुरी है। ऐसे में समय-समय पर शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचनाएं जारी होती रहेंगी।