CSK ने तैयार की एक शानदार फौज, विस्फोटक बल्लेबाज और मैच विनर फिनिशर्स से भरी हैं टीम

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। MS धोनी, जो पहले ही टीम का अहम हिस्सा हैं, अब एक बार फिर से अपने फैंस के बीच खेलते हुए नजर आएंगे। CSK ने धोनी को मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया था। इसके अलावा, फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जो नए सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

CSK ने 6 बल्लेबाजों पर लगाया दांव

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में CSK ने कुल 6 बल्लेबाजों को खरीदा। इन खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी ने 12.65 करोड़ रुपये खर्च किए। इसमें ड्वेन कॉन्वे को 6.25 करोड़ रुपये, राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपये, दीपक हुड्डा को 1.70 करोड़ रुपये, वंश बेदी को 55 लाख रुपये, शेख रसीद और सिद्धार्थ को 30 लाख रुपये में खरीदा। इन खिलाड़ियों के साथ ही सीएसके के पास रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और MS धोनी जैसे अनुभवी बल्लेबाज पहले से ही हैं, जो टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत बनाएंगे।

CSK की गेंदबाजी में भी दिखी धाकड़ टीम

CSK ने मेगा ऑक्शन में 8 गेंदबाजों को भी खरीदा, जिनकी कीमत कुल मिलाकर 25.80 करोड़ रुपये रही। इनमें आर अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये, नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये, खलील अहमद को 4.80 करोड़ रुपये, गुरजपनीत सिंह को 2.20 करोड़ रुपये, नाथन एलिस को 1.25 करोड़ रुपये, मुकेश चौधरी, श्रेयस गोपाल और कमलेश नागरकोटि को 30 लाख रुपये में खरीदा गया। इसके अलावा, टीम के पास मथीशा पथिराना जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज भी पहले से मौजूद हैं, जो गेंदबाजी विभाग को मजबूत करेंगे।

IPL 2025 में CSK की बेस्ट संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 में सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है:

  • रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
  • ड्वेन कॉन्वे
  • राहुल त्रिपाठी
  • रचिन रविंद्र
  • शिवम दुबे
  • एमएस धोनी (विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा
  • आर अश्विन
  • नूर अहमद
  • मथीशा पथिराना
  • खलील अहमद