मध्य प्रदेश : 11 नगर निगमों के चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 9 बजे से प्रारम्भ, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद चुनाव में भी आएगा परिणाम

Share on:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में  नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना (Counting of votes) रविवार को स्थानीय स्तर पर कराई जा रही है। मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हो चुकी है और आज ही परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। इस चरण में 44 जिलों के 133 नगरीय निकाय (11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद) के लिए छह जुलाई को मतदान कराया गया था। मतगणना पर नजर रखने के लिए जहां राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया है, वहीं भाजपा और कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी की है। कांग्रेस ने गड़बड़ी होने की आशंका के चलते वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया है। उनके साथ वकील भी रहेंगे।

Also Read-भारतीय योग दर्शन : स्वस्थ तन और उन्नत मन के लिए करें सूर्यनमस्कार, बारह आसन हैं सम्मिलित

133 निकायों के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 133 निकायों के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी। इनमें ईवीएम से मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 13 जुलाई को 214 निकायों में मतदान हुआ था, वहां 20 जुलाई को सुबह नौ बजे से मतगणना कराई जाएगी।

Also Read-पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

इन निकायों में मतगणना
नगर निगम नगर निगम इंदौर, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, सिंगरौली और सतना में मतगणना होगी। इनमें 101 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 19 प्रत्याशी थे, सिंगरौली में 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था।नगर पालिका नगर पालिका बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा,अमरवाड़ा, सिवनी, वारासिवनी, नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, लहार, श्योपुर, पोरसा और अंबाह में मतगणना होगी। नगर परिषद : नगर परिषद बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महुगांव, मानपुरा, राउ, सांवेर, बदनावर, आलोट, ताल, मक्सी, बडोद, खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाड़ी, बरेली, शाहपुर, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खनियाधाना, रन्नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़ाघाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, साईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ़, कैमोर, जीरन, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्या, कन्नौद, सतवास, लोहारदा, काटाफोड़, खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिंडोरिया, बल्देवगढ़, खरगापुर, निवा़ड़ी, तरीचरकला, ओरछा, ककरहटी, अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर, खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौटोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक,मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन और बड़ौदा नगर परिषद में मतगणना होगी।
इनके बीच है विशेष मुकाबला  

इंदौर- पुष्यमित्र भार्गव- संजय शुक्ला
उज्जैन- मुकेश टटवाल- महेश परमार
भोपाल-मालती राय- विभा पटेल
ग्वालियर- सुमन शर्मा- शोभा सिकरवार
जबलपुर- डा.जितेंद्र जामदार-जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’
छिंदवाड़ा-अनंत धुर्वे- विक्रम अहाके
सागर- संगीता तिवारी- निधि जैन
सतना- योगेश ताम्रकार-सिद्घार्थ कुशवाहा
सिंगरौली-चंद्रप्रताप विश्वकर्मा-अरविंद सिंह बघेल-रानी अग्रवाल (आप)