Indore: फर्जी पासपोर्ट के ज़रिये दिल्ली से शारजाह पहुंचा बिहार का युवक, भेजा गया इंदौर, मामला दर्ज़

ravigoswami
Published:

अफसरों ने पूछताछ के लिए आरोपी को रोक लिया। फ़िलहाल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है की उसने फ़र्ज़ी पासपोर्ट किस एजेंट के द्वारा बनवाया था। इसके अलावा अफसरों ने बताया की पासपोर्ट में दिए गए जन्मतिथि और उम्र में भी अंतर था।

बता दें की आरोपी ने फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली से शारजाह तक का सफर तय कर लिया। जिसके बाद उसे वहां से इंदौर भेजा गया। बताया जा रहा है की आरोपी बिहार का रहने वाला है। अधिकरोयों ने इंदौर एयरपोर्ट पर आरोपी के दस्तावेज़ जांच किये और उसके बाद उसे एरोड्रम थाना ले जाकर उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया।

इस मामले में सेंट्रल एजेंसी द्वारा भी यात्री मोहम्मद कलाम राइम से पूछताछ की जाएगी। शारजाह जाने के लिए आरोपी ने फ़र्ज़ी पासपोर्ट का सहारा लिया था। एक एजेंट के माध्यम से आरोपी ने अपनी जन्मतिथि बदलवाई और मोबाइल में अपना पुराना पासपोर्ट दिखाया तो उसमे पत्नी और माँ का नाम अलग था। इसके बाद अधिकारीयों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।

नौकरी के लिए गया था दिल्ली से शारजाह

दरअसल, जब उसे अधिकारीयों ने पकड़ लिया और पूछताछ की तो उसने बताया की वो नौकरी की तलाश में शारजाह गया था। इसके बाद अधिकारीयों ने उसे वहां से इंदौर भेज दिया। इंदौर पहुँचने के बाद अब उससे पूछताछ की जा रही है की उसने नकली पासपोर्ट किस एजेंट से बनवाया।