कोरोना : बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल रुका! सामने आई बड़ी वजह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 7, 2021

लंदन : मंगलवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा है कि बच्चों के लिए एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोनावायरस रोधी वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है. ऐस माना जा रहा है कि यह ट्रायल उन खबरों के बाद रोका गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि इस ठीके के कारण वयस्कों में खून के थक्के बन रहे हैं.

यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि “ट्रायल में ‘पूरी तरह सुरक्षित’ नहीं हैं. खून के थक्के बनने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अध्ययन शुरू करने से पहले वह ब्रिटेन के मेडिसिन और हेल्थकेयर उत्पादों के नियामक से अतिरिक्त डेटा का इंतजार किया जा रहा है.”

बयान में आगे कहा गया है, “माता-पिता और बच्चे ट्रायल के लिए शेड्यूल टाइम पर आते रहें और अगर कोई सवाल हो तो वे ट्रायल साइट्स पर पूछ सकते हैं.”