पेरिस: दुनियाभर में कोरोना (Corona)के नए वेरिएंट की दहशत का माहौल बना हुआ है. इसकी वजह यह नए वेरिएंट में करीब 50 स्पाइक म्यूटेशन होने से यह बेहद घातक बताया जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर फ्रांस में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.
यह भी पढ़े – Indore News : पहले दुपट्टे से घोंटा लड़की का गला, फिर लगाई आग, रेप की आशंका
फ़्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों की वजह से अस्पताल में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा ही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संक्रमित मरीजों की संख्या 117 से बढ़कर अब 1749 हो गई है. वहीं, ICU में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या हर दिन 100 में पार बताई जा रही है.
यह भी पढ़े – भारत का नाम फिर हुआ रोशन, अब Parag Agrawal होंगे Twitter के नए CEO
स्वास्थ्य मंत्री वेरन ने कहा था, “कई पड़ोसी देश पहले से ही कोविड-19 महामारी की पांचवीं लहर में हैं, जो हम फ्रांस में अनुभव कर रहे हैं. यह स्पष्ट रूप से कोरोना की पांचवीं लहर की शुरुआत की तरह दिखता है.”