MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने पौधरोपण के संकल्प के 2 वर्ष पूरे कर लिए है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भोपाल के एयरपोर्ट स्थित प्रांगण के पास बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों के साथ पौधरोपण किया। साथ ही इस खास मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा जन्मदिन या खुशी के मौके पर पेड़ लगाने से बेहतर गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता. पेड़ लगाना मतलब प्रकृति का श्रृंगार।
आपको बता दे कि 2 साल पहले आज ही के दिन 19 फरवरी 2021 को सीएम ने प्रतिदिन पौधा रोपण का संकल्प लिया था जो आज 2140 पौधे लगाने के साथ ही पूरा हुआ। गौरतलब है कि पहला पौधा सीएम शिवराज ने प्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में लगाया था।
पौधरोपण का कार्यक्रम अन्य राज्यों में भी…
इस संकल्प को पूरा करने के लिए शिवराज ने जहां-जहां दौरा किया उस दौरान पौधरोपण का कार्यक्रम किया साथ ही अन्य राज्यों में भी 40 से अधिक पौधे रोपण किये है, जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, आंध्रप्रदेश, त्रिपुरा, कर्नाटक, पांडुचेरी भी शामिल है।
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज के साथ अनेक राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भी साथ में पौधा लगाया है। आपने देखा होगा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं इन्वेस्टर्स मीट के दौरान भी अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण किया था।
वहीं इंदौर में ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों के अलावा जी-20 के तहत मध्यप्रदेश आये विभिन्न देशों के डेलीगेटस के साथ भी पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। इसी सहभागिता से सीएम शिवराज का संकल्प बना जन अभियान और लाखों लोगों ने की इसकी सराहना और सहभागिता।
Also Read: इस मिस्ट्री मैन को सरेआम ‘kiss’ करते कैमरे में कैद हुई भूमि पेडनेकर, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल