इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से कथित तौर पर बलात्कार, हत्या और फायरिंग में युवक की मौत का मामला सड़क से सदन सुर्ख़ियों में है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों के दल ने घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचने के पहले महू में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में जंगलराज फैल गया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने इंदौर के महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
सीएम श्री चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को ₹10 लाख और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 16, 2023
जिसके बाद इस पुरे घटनाक्रम पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही ट्वीटर के माध्यम से मुआबजे का ऐलान किया है। CM ने ट्वीट कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है। उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।
सीएम श्री चौहान के निर्देशानुसार तीन बच्चों की समुचित शिक्षा हेतु जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार हेतु नकद ₹20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।
पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है।उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 16, 2023
Also Read : महू घटना पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, BJP कर रही लीपापोती, जल्द हो CBI जांच
बता दें, महू के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ। हंगामा इतना था कि पुलिस को धारा 144 लागना पड़ गई। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दबंगों ने गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन के दौरान काफी तोड़फोड़ के बाद एक युवक भेरूलाल की मौत भी हो गई तथा 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए।