छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया है । साथ ही सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव सहित 18 नक्सली मारे गए है। वहीं भारी तादात में हथियार बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार छोटेबेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो जवान घायल हो गए। हालांकि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।