उज्जैन 20 सितंबर। विगत 19 सितंबर को आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में रात्रि 9:25 पर कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिजनों द्वारा डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता मारपीट एवं वार्ड में तोड़फोड़ की गई। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट आज चिमन गंज मंडी थाने में दर्ज कर ली गई है। चिमनगंज मंडी थाना में आरोपी आकाश एवम अन्य परिजनों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 एवम 4 व मध्यप्रदेश चिकित्सक अथवा चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008 की धारा 3/4, के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के ड्यूटी डॉक्टर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि 19 सितंबर शनिवार की रात्रि 9:15 बजे कोविड-19 वार्ड में क्रिटिकल कंडीशन में भर्ती मरीज जय देवी को बार-बार समझाने के बाद में भी वे ऑक्सीजन मास्क निकाल कर फेंक रही थी। उनके अटेंडर आकाश को बुलाकर यह बात बताई गई तथा उनके द्वारा भी कोशिश की गई कि वह अपना ऑक्सीजन का मास्क लगाए रहे किंतु मरीज द्वारा नहीं लगाया गया और इसी बीच उनके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो गई और मौके पर मृत्यु हो गई। मृत्यु के उपरांत जयदेवी के परिजन आकाश एवं उनके साथियों द्वारा कोविड-19 वार्ड में घुसकर डॉ विवेक रघुवंशी ,नर्स एवं वार्ड बाय आदि से मारपीट की गई गाली गलौज की गई तथा वार्ड में भर्ती पॉजिटिव मरीजों के मास्क खींचकर निकाल दिए गए। यही नहीं उन्होंने वार्ड में तोड़फोड़ भी की जिससे भारी नुकसान हुआ। थाना चिमनगंज मंडी द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।