स्टूडेंट्स के लिए विशेष स्टडी अब्रॉड सर्विसेस शुरू कर रहा स्टडी मेट्रो

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 18, 2023

 इंदौर, मध्यप्रदेश प्रमुख स्टडी अब्रॉड कंसल्टेंसी फर्म, स्टडी मेट्रो ने विदेश जाकर उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक छात्रों के लिए विशेष स्टडी अब्रॉड सर्विस की शुरुआत की है।यह फर्म न सिर्फ विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को एक्सपर्ट गाइडेंस और सहायता प्रदान करती है, बल्कि उन्हें भविष्य के अनुकूल शिक्षा विकल्पों से अवगत करा कर महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी मदद करती है।

स्टडी मेट्रो को शिक्षा  के क्षेत्र में एक दशक से भी अधिक समय का अनुभव है।यह स्टूडेंट्स  को विदेश  में अध्ययन के लिए आवश्यक सभी सर्विसेस प्रदान  करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें एडमिशन एप्लिकेशंस, वीज़ा प्रोसेसिंग, आवास संबंधी व्यवस्था आदि सहायता शामिल हैं।इतना ही नहीं, कंपनी स्टूडेंट विशेष की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए कस्टमाइज़्ड सर्विसेस की भी पेशकश करती है, साथ ही यह सुनिश्चित करती  है कि वह पूरी एप्लिकेशन प्रोसेस के दौरान व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त  करता रहे।

 

अभिनव बजाज, कोफाउंडर, स्टडी मेट्रो, हते हैं, “हम विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक  छात्रों के लिए स्टडी अब्रॉड सर्विसेस शुरू करने को लेकर  बेहद उत्साहित हैं।अनुभवी एजुकेशन कंसल्टेंट्स और सलाहकारों की हमारी टीम स्टूडेंट्स के शिक्षा सबंधी सभी उद्देश्यों और प्राथमिकताओं को समझने और उन्हें पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करेगी  और फ्यूचर एजुकेशन को लेकर उन्हें सूचित निर्णय लेने में मदद करेगी।”

 

स्टडी मेट्रो ने दुनियाभर की टॉप रैंक की यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजे स के साथ साझेदारी की है, ताकि स्टूडेंट्स को श्रेष्ठ स्टडी प्रोग्राम्स और अवसरों की आसान पहुँच प्रदान की जा सके कंपनी केए क्सपर्ट काउंसलर्स की टीम उचित  कोर्स और संस्थान का चयन करने से लेकर आवेदन जमा  करने और छात्र वृत्ति हासिल करने तक पूरी प्रवेश प्रक्रिया के दौरान व्यापक मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करती है।

 

अधिक जानकारी के लिए कृपया विज़िट करें: https://www.studymetro.com/