NEET PG 2021 : 11 सितंबर को होगी नीट पीजी की परीक्षा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 13, 2021

नई दिल्ली : नीट यूजी 2021 के बाद नीट पीजी 2021 की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई है। इसकी घोषणा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया नीट पीजी 2021 परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित होगी। गौरतलब है कि इससे पहले नीट पीजी 2021 का आयोजन जनवरी में होना था। इसके बाद स्थगित करके अप्रैल में तय हुआ था, लेकिन करोना महामारी के कारण इसे भी स्थगित करना पड़ा था।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके कहा है कि हमने नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 2021 को 11 सितंबर को आयोजित कराने का फैसला लिया है। सभी युवा मेडिकल एस्पायरेंट्स को मेरी शुभकानाएं।

बता दें कि नीट यूजी 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा. केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा। सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।