MP Police Recruitment 2021: SI और कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 16, 2021

मध्य प्रदेश पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत एसआई और कांस्टेबल के पदों पर हाल ही में बंपर भर्तियां निकाली है। बताया जा रहा है कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में उम्मीदवार लोग एमपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.mppolice.gov.in पर जाकर 27 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दे, कुल 60 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

वहीं इसके लिए अधिक जानकारी चाहिए हो तो उम्मीदवार एमपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट mppolice.gov.in पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 202 तय की गई है।

रिक्त पदों की संख्या –

सब इंस्पेक्टर – 10 पद
कांस्टेबल – 50 पद

शैक्षणिक योग्यता –

आपको बता दे, सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इन दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो और पदक भी प्राप्त किया हो। स्पोर्ट्स योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

आयु

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी।

चयन प्रक्रिया –

बता दे, इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक व शैक्षिक परीक्षण, खेल पात्रता, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इन तिथियों का रखें ध्यान –

आवेदन की अंतिम तिथि – 27 सितंबर 2021
आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि – 4 अक्टूबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – recruitment.mppolice.gov.in