MP Police Recruitment 2021: एमपी पुलिस कांस्टेबल और एसआई के लिए निकली बंपर भर्ती, ये है लास्ट डेट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 24, 2021

MP Police Recruitment 2021: मध्यप्रदेश में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए बंपर भर्तियां निकली है। इसलिए अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द भर्ती के लिए अप्लाई कर लेना चाहिए। बता दे, भर्ती की वैकेंसी डिटेल, आवेदन प्रक्रिया, अनिवार्य योग्यता, लास्ट डेट और अन्य सभी जरुरी जानकारियां नीचे साझा की जा रही हैं।

ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत हो रही है। मध्यप्रदेश पुलिस में 19 साल बाद यह भर्ती आयोजित की जा रही है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.mppolice.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दे, भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2021 है। साथ ही फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है।

वैकेंसी डिटेल –

कांस्टेबल – 50 पद
सब इंस्पेक्टर – 10 पद

वेतन –

कांस्टेबल -19500 से लेकर 62000 रूपए प्रति माह
सब इंस्पेक्टर – 36200 से लेकर 114800 रूपए प्रति माह

आवश्यक शैक्षिक योग्यता –

कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये 8वीं पास है। वहीं किसी भी विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार खेल सम्बन्धी अनिवार्य योग्यता के लिए भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

आयु सीमा –

पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 33 वर्ष रखी गई है। वहीं महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये 21 से 38 वर्ष है।

ऐसे करें आवेदन –

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को recruitment.mppolice.gov  पर जाकर नए रजिस्ट्रेशन सेक्शन “खाता बनाएं” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज कर अपना आवेदन जमा करें।