Gk Quiz: भारत के कौन से दो शहरों को ट्विन सिटीज कहा जाता है?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 18, 2024

आज के दौर में हर कोई एक अच्छी जॉब की चाह रखता है। नौकरी के लिए कई प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक करना होता है। इन एग्जाम्स में सामान्य ज्ञान सहित करेंट अफेयर के प्रश्न शामिल होते है। ऐसे ही कुछ प्रश्नो की सिरीज आपके के लिए हम लेकर आये है। आप चाहें तो अच्छे से पढ़कर जवाब दें या तो नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 छगन और मगन दोनों दोस्त हैं, छगन की मुर्गी ने मगन के घर जाकर अंडे दिए तो अब बताओं अंडे किसके हुए?
उत्तर – अंडे तो मुर्गी के ही होंगे.

प्रश्न – भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
उत्तर- भारतीय संविधान को पहली बार 1950 में संशोधित किया गया था.

प्रश्न – एक हाथी तालाब के पानी में गया, अब वो बाहर कैसे निकलेगा ?
उत्तर- तालाब में पानी था, इसलिए हाथी गीला होकर बाहर निकलेगा.

प्रश्न – भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फ़ॉलो की जाती है?
उत्तर – मिनिमम रिज़र्व सिस्टम

प्रश्न – कौन से दो शहरों को ट्विन सिटीज कहा जाता है?
उत्तर – हैदराबाद और सिकंदराबाद को जुड़वां शहरों के रूप में जाना जाता है, क्योंकि दोनों ही शहरों की सभ्यता और संस्कृति आज भी एक जैसी है.

प्रश्न – किस शहर को द क्वीन ऑफ़ हिल्स कहते है?
उत्तर – दार्जिलिंग को द क्वीन ऑफ़ हिल्स कहा जाता है. दार्जिलिंग चाय के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

प्रश्न – ‘Canis Lupus Familiaris’  किस जानवर का साइंटिफिक नाम है?
उत्तर – कुत्ते का ही साइंटिफिक नाम कैनिस ल्यूपस फैमिलियरीस है.