गढ़वाल विवि में पीएचडी में नए मानकों से होंगे प्रवेश, जानें क्या है नये मानक

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 9, 2025
garhwal University

Garhwal University PhD Admission :  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर पीएचडी में इस बार नए मानकों के तहत प्रवेश होंगे। विवि विगत वर्ष हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अभी हाल ही में इसकी उत्तर कुंजी भी जारी की है।

पीएचडी में प्रवेश के लिए नए मानक तय

गढ़वाल विवि में पीएचडी में प्रवेश के लिए नए मानक तय किए गए हैं। इसके तहत प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त श्रेणी के अंतर्गत जो छात्र यूजीसी नेट, यूजीसी-सीएसआईआर नेट, गेट, सीईईडी, आईसीएआर, डीएसटी इंस्पायर तथा समकक्ष राष्ट्रीय स्तर के परीक्षाओं फेलोशिप, छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें स्नातक में प्राप्त अंकों का 30 प्रतिशत स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों का 40 प्रतिशत और साक्षात्कार में प्राप्त 30 अंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा। नेट 2024 परीक्षा स्कोर के लिए 70 प्रतिशत वेटेज और साक्षात्कार के लिए 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों का 70 प्रतिशत व 30 अंकों में से साक्षात्कार में प्राप्त अंक की मेरिट पर प्रवेश मिलेगा।

परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया जारी

विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वयक डॉ. प्रीतम सिंह नेगी का कहना है कि विवि ने अभी हाल ही में पीएचडी सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई है। इसका परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया जारी है। कहा प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने पर विवि के बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी परिसर सहित संबद्ध कॉलेजों की कुल 400 से अधिक सीटों पर निर्धारित नए मानकों के तहत पीएचडी में प्रवेश दिए जाएंगे।