SSC में निकली 75 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 21, 2023

SSC Recruitment 2023: अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है, जी हां आपको बता दें स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बंपर पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक स्टाफ सेलेक्शन कमीशन GD कॉन्सटेबल के लगभग 75768 पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा। ये पद सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस, एनआईए, एसएसफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के हैं।

जो भी कैंडिडेट्स इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वो एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अभी उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा।  SSC GD कॉन्सटेबल के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई के द्वारा ही फॉर्म भरा जा सकता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा, इसके बाद यहीं से डिटेल्‍ड नोटिस भी देखा जा सकता है, आवेदन शुरू होंगे 24 नवंबर 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2023 है।

इन पद पर सेलेक्शन के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में किया जाएगा। चुने गए कैंडिडेट्स को BSF ,CISF, SSB , ITB , SSF आदि में पोस्टिंग मिलेगी। रिक्रूटमेंट प्रोसेस में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी लिया जाएगा। इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा ।

ये है उम्र सीमा

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10TH पास की हो, इन पद के लिए उम्र 18 से 23 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है।