राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिये संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 19, 2021
MPPSC Recruitment 2022

इंदौर : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक प्रदेश के समस्त संभाग/जिलों में आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य हेतु आयोग द्वारा 10 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।


भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारीगण श्री अशोक कुमार शर्मा को चंबल संभाग मुरैना, श्री राजकुमार पाठक को ग्वालियर संभाग, श्री पन्नालाल सोलंकी को इंदौर संभाग, श्री बी.आर. नायडू को भोपाल संभाग, श्री शिवनारायण रूपला को नर्मदापुरम् संभाग, श्री चतुरभुज सिंह को सागर संभाग, श्री कृष्णमोहन गौतम को रीवा संभाग तथा महेन्द्र सिंह भिलाला को शहडोल संभाग, सेवानिवृत्त अधिकारी उच्च न्यायिक सेवा श्री एन.सी. नागराज को उज्जैन संभाग तथा सेवानिवृत्त अधिकारी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय श्री विपिन ब्यौहार को जबलपुर संभाग के लिये नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री ललित सिंह सिकरवार के मोबाइल नम्बर 90092-57044 एवं ईमेल आईडी vigoffpsc@mp.gov.in पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय/जिला पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिवस पूर्व परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था देखी जायेगी तथा आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिये जायेंगे। उनके द्वारा परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जायेगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।