टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में वीवो फिर से 5G स्मार्टफोन को लेकर धमाल मचाने आ रहा हैं। भारत में Vivo कंपनी ने अपना स्मार्टफोन vivo t2 5G लॉन्च किया है जिसकी कीमत काफी कम हैं। साथ ही Vivo T2 5G स्मार्टफोन डायरेक्ट OnePlus Nord CE 3 lite हैं। अगर हम 5G फोन से तुलना करे तो कीमत सिर्फ 20,000 रूपये मात्र हैं। आइये हम जानते है स्मार्टफोन vivo t2 5G के फीचर्स के बारे में-
Vivo T2 5G Smartphone के फिचर्स
भारत ने vivo company ने स्मार्टफोन vivo t2 5G को लांच कर दिया हैं। इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में डबल कैमरा और उसके साथ t2 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G SoC मौजूद हैं। जबकि Vivo Z2x 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 60 20 मौजूद हैं। Vivo के इस स्मार्टफोन में 12 GB RAM और 128 GB स्टोरेज क्षमता दी गई हैं। इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई हैं।
Vivo T2 5G की कीमत
अगर वीवो के इस 5G स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो यह 6GB राम और 128GB स्टोरेज कैपेसिटी के लिए ₹18999 से शुरू होती हैं। वही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कैपेसिटी वाले फोन की कीमत ₹20999 है अगर इसके कलर की बात करें तो यह स्मार्टफोन गोल्ड ग्लैमर ब्लैक और मरीन ब्लू कलर के विकल्प में आता हैं।