दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ‘Nestle’ पर छाए संकट के बादल, बेबी फूड में कर रहा मिलावट!

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 18, 2024

Business News : अक्सर आपने देखा होगा जब भी घर में बेबी यानी छोटे बच्चों को कुछ खिलाने-पिलाने की बात आती है, तो सबसे पहले नाम नेस्ले कंपनी के फ़ूड प्रोडक्ट का ही आता है. ऐसे में अगर आपके घर में भी बच्चे छोटे है और आप उन्हें नेस्ले (Nestle) के प्रोडक्ट से बनी चीजे खिलाते या पिलाते है तो सावधान हो जाइए. दरअसल, इन दिनों बच्‍चों का प्रोसेस्‍ड फूड बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नेस्ले कई तरह के सवालों के घेरे में आ गई हैं.


जानकारी के मुताबिक भारत सरकार की जांच के घेरे में आने के बाद डबल स्‍टैंडर्ड का मामला सामने आया है, जिसके के बाद Nestle के सभी प्रोडक्ट पर FSSAI की निगाहें टिक चुकी है. बताया जा रहा है कि अगर नेस्ले के किसी भी फ़ूड प्रोडक्ट में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पाई गई, तो दुनिया की सबसे बड़ी इस कंपनी पर संकट के बादल मंडरा सकते है.

वहीं सूत्रों के अनुसार रेगुलेटर की साइंटिफिक कमिटी द्वारा इसकी जांच की जायेगी.बता दे कि सरकार ने मिलावट की आशंका जताते हुए भारत में बेचे जा रहे नवजात शिशु के दूध में कथित तौर पर शूगर मिलाए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए प्रोडक्ट की रिपोर्ट लेकर जांच करने के आदेश जारी किये है. क्योंकि नवजात और छोटे बच्चों के खाने में शुगर देना उनके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक माना गया है. इस पर गंभीरता दिखाते हुए केंद्र सरकार ने नेस्ले कंपनी को अपने निशाने पर ले लिया है.