आम आदमी पर महंगाई की मार, 1 अप्रैल से पैरासिटामोल समेत ये जरूरी दवाएं हो जाएंगी महंगी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 28, 2023

महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता को सरकार एक बार फिर बड़ा झटका देने जा रही है. जी हां, आपको बता दे कि सरकार ने फैसला लेते हुए बताया है कि जल्द ही अप्रैल महीने से पैरासिटामोल समेत कई एशेंशियल दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं, जिसमें एंटीबायोटिक एंटी-इंफेक्टिव, पेन किलर, दिल की बीमारी की दवा सबसे ऊपर शामिल है. बता दे कि नई कीमतों को अप्रैल 2023 से लागू किया जाएगा.

वहीं अब दवाई कंपनी भी कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ होल सेल कीमतों में दवा बेचेंगी. इसके अलावा राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने बताया कि थोक मूल्य सूचकांक में साल 2022 में 12.12 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी, जो अब फिर साल 2023 में इन दवाओं की कीमत बढ़ाने जा रही है.

आम आदमी पर महंगाई की मार, 1 अप्रैल से पैरासिटामोल समेत ये जरूरी दवाएं हो जाएंगी महंगी

जानें क्या है एशेंशियल (essential) दवा?
साधारण भाषा में एशेंशियल दवा उसे कहा जाता है जिस दवा को देश की जनता सबसे ज्यादा यूज करती है. गौरतलब है कि साल 2022 में एशेंशियल दवा की लिस्ट को अपडेट किया गया था, जिसमें पैरासिटामोल के अलावा 384 दवाओं को शामिल किया गया है. साथ ही 24 दवाओं के साथ-साथ गैस और एसिडिटी की कुछ दवाओं को भी इस लिस्ट से हटा दिया गया.