गजब! मात्र 500 रुपये में ले AC का मजा, कश्मीर जैसी ठंडक के साथ मिलेगा बिजली बिल से छुटकारा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 3, 2023

नई दिल्ली : प्रदेशभर में इन दिनों सूरज के तीखे तेवर देखने को मिल रहे है. भीषण गर्मीं शुरू होते ही बाजारों में कूलर, एसी(AC और पंखे की डिमांड तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में अगर आप भी गर्मीं से परेशान है और राहत पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. जी हाँ, आज हम आपको एक ऐसे एसी के बारें में बताने जा रहे है, जिसकी कीमत 20 -30 हजार नहीं बल्कि मात्र 500 रुपए है.


दरअसल, बाजार में इन दिनों काफी कम कीमत वाले पोर्टेबल मिनी कूलर आ चुके है जो AC जैसी ठंडक कुछ ही मिनट में देकर कमरे को एक दम ठंडा कर देता है. तो आइयें हम आपको बताते है इस सस्ते और शानदार पोर्टेबल कूलर के बारे में..

Mini Portable Air Cooler Fan, किचन में, स्टडी टेबल पर या दुकान पर रख सकते हैं ये मिनी Air Cooler, बिजली का बिल आएगा 90% तक कम - order these best mini

ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिनी पोर्टेबल कूलर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है. अब बात अगर इसकी कीमत की की जाए तो इसकी शुरूआती कीमत मात्र 500 रुपए है जो अधिकतम 2 हजार रुपये तक जाती है. आप इस पोर्टेबल कूलर को अलग-अलग डिजाइन में खरीद कर कमरे को कश्मीर जैसा ठंडा कर सकते है.

AC को पछाड़ रहा है यह शानदार Mini Cooler, गर्मियों में छूट जाएगी कपकपी, तुरंत ले आएं यह पर्सनल कूलर

ऐसे करेगा काम
इस पोर्टेबल कूलर को चालू करने के लिए आपको सबसे पहले ड्राय आइस या फिर पानी का इस्तेमाल करना होगा, जिससे यह कूलिंग देगा. इसके बाद आप इस पोर्टेबल कूलर को स्टडी टेबल या फिर ऑफिस टेबल पर भी रख सकते है जो एसी की तरह काम करके गर्मी से राहत देगा.