Elon Musk ने की Twitter ब्लू टिक प्रोसेस में बदलाव की तैयारी, क्या अब नहीं मिलेगा ब्लू टिक?

ये बदलाव भी संभव
मालूम हो कि एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। ट्विटर अब पूरी तरह से टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क के कब्जे में आ चुका है। मस्क की ओर से ब्लू टिक के अलावा कंटेंट के संदर्भ में भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। हाल ही में एक ट्वीट के जरिए मस्क ने जानकारी दी थी कि जल्द ही एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनेगा। इसमें अलग – अलग विचारों के लोगों को शामिल भी किया जाएगा। इसके अलावा मस्क उन लोगों के अकाउंट को भी रेस्टोर कर सकते हैं जिनके ट्विटर अकाउंट बंद किए गए थे।