Edible Oils Prices: 20 प्रतिशत तक सस्ता हुआ खाद्य तेल, सरकार ने घटाई इम्पोर्ट ड्यूटी 

Ayushi
Published:
Edible Oils Prices: 20 प्रतिशत तक सस्ता हुआ खाद्य तेल, सरकार ने घटाई इम्पोर्ट ड्यूटी 

भारत में पिछले कुछ समय से जनता तेल की महंगाई से जूझ रही है। खाने का तेल हो या पेट्रोल डीजल दोनों के भाव तेजी से तेजी से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतें लगातार 100 रुपये पार हो चुकी हैं। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल भी शतक लगा चुका है। इसके आलावा खाने के तेल की कीमत  आसमान छुई हुई है। इस बीच सरकार ने खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। बताया जा रहा है कि  भारत सरकार खाद्य तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी कम कर रही है। ताकी खाने वाले तेल की कीमतें कम हो सकें।

जानकारी के मुताबिक, भारत में खाद्य तेल का उत्पादन कम है लेकिन इसकी मांग उतनी ही ज्यादा है। जिसकी वजह से तेल की कीमतें बहुत हद तक अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं। अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है। वहीं सरकार ने भी इंपोर्ट टैक्स कम किया है। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि देश में तेल की कीमतें कम हो सकती हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य तेलों की कीमतों में करीब 20 फीसदी तक कमी आई है। सोया ऑयल की कीमतों में 15 फीसदी को सरसों तेल की कीमतों में करीब 10 फीसदी की कमी आई है। पॉम आयल के दाम 142 रुपये प्रति किलो से घटकर 115 रुपये किलो ग्राम तक हो गए हैं। इस तरह से इसकी कीमतों में करीब 19 फीसदी की कमीं आई है। साथ ही सूरजमुखी का तेल 16 फीसदी की गिरावट के साथ 188 रुपये प्रति किलो से कम होकर 157 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है।