DICCI का चार दिवसीय डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर, रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत, CM शिवराज भी होंगे शामिल

दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DICCI) के डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर का शुभारंभ गुरुवार 22 जून से होगा। शाम 5 बजे से रंगारंग कार्यक्रम होंगे और इसके बाद औपचारिक शुभारंभ होगा। चार दिन तक चलने वाला फेयर का आयोजन अर्थशास्त्री डॉ. बीआर अंबेडकर की 132वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।DICCI का चार दिवसीय डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर, रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत, CM शिवराज भी होंगे शामिल

शुभारंभ समारोह में  जेएन कंसोटिया अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पी नरहरी सचिव, एमएसएमई विभाग, डॉ नवनीत मोहन कोठारी, एमडी एमपीआईडीसी,  सीपी शर्मा, चेयरमैन दौलतराम इंजीनियरिंग,  गुरु प्रसाद गौड़, अंचल प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा, सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, विनोद कुमार मिश्रा, सीजीएम एसबीआई,  संतोष कांबले, उद्योगपति एवं डिक्की वेस्ट जोन प्रेसिडेंट उपस्थित रहेंगे।DICCI का चार दिवसीय डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर, रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत, CM शिवराज भी होंगे शामिल

पहले दिन बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान पर विभिन्न स्थानीय समस्याओं के निदान के लिए हैकाथान में 30 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों से करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है। दूसरे दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे। डिक्की मध्यप्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया ने बताया कि बिजनेस फेयर के पहले दिन एमएसएमई और विभिन्न बैंकों की ओर से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शाम को उद्घाटन सत्र में मध्यप्रदेश शासन के ब्यूरोक्रेट्स एवं प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे। इस आयोजन में देशभर के सफल उद्यमी, स्टार्टअप्स, एक्सपर्ट्स, ब्यूरोक्रेट्स, विजिटर्स को आमंत्रित किया गया है।DICCI का चार दिवसीय डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर, रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत, CM शिवराज भी होंगे शामिल DICCI का चार दिवसीय डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर, रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत, CM शिवराज भी होंगे शामिल

DICCI का चार दिवसीय डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर, रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत, CM शिवराज भी होंगे शामिल

आइए, एक नई शुरुआत करते हैं, आर्थिक विकास की बात करते है…

Source : PR