Change In Banking System: अब 20 लाख तक की राशि पर दिखाना और जमा करना होगा ये डॉक्यूमेंट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 26, 2022

अगर आप आज बैंक में अपने पैसे जमा कराने या निकालने जा रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम की है। 26 मई से बैंक में पैसा अब जमा कराने और निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया गए हैं, अब बैंक में लेन-देन के लिए आपको इन नियमों का पालन करना होगा। नए नियम के मुताबिक अब बैंक या पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करते वक्त आपको पैन (PAN Card) या आधार (Aadhar Card) देना जरूरी हैं।

Must Read : क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद परिवार संग इस खूबसूरत जगह पर छुटियां मना रहे हैं Cheteshwar Pujara

क्या है नियम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के द्वारा जारी किये गए नए नियमों के मुताबिक अब बैंक या पोस्ट ऑफिस में 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने पर आपको पैन कार्ड (Pan Card) या आधार कार्ड (Aadhar Card) उपलब्ध करवाना जरूरी हो गया है। साथ ही यह नियम पैसा निकालने पर भी लागू होगा. 20 लाख या इससे ज्यादा की नगद निकासी के लिए भी आपको पैन कार्ड या आधार कार्ड देना जरूरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने इनकम टैक्स (15वां संशोधन) रूल्स, 2022 के तहत नए नियम तैयार किए हैं, जिसकी अधिसूचना 10 मई 2022 की तारीख में जारी हुई थी।

Change In Banking System: अब 20 लाख तक की राशि पर दिखाना और जमा करना होगा ये डॉक्यूमेंट

नए नियमों के मुताबिक, एक वित्त वर्ष में बैंक, को-ओपरेटिव बैंक या किसी पोस्ट ऑफिस में एक या एक से अधिक खाते में 20 लाख रुपये जमा करने के लिए पैन कार्ड (Pan Card) या आधार कार्ड (Aadhar Card) देना जरूरी हो गया है। साथ ही एक वित्त वर्ष में बैंक, को-ओपरेटिव बैंक, या पोस्टऑफिस सके 20 लाख रुपये की नगद निकासी पर भी आपको पैन कार्ड या आधार कार्ड उपलब्ध कराना जरूरी हो गया है।

करंट अकाउंट (Current Account) के नियम

अगर आप बैंक में चालू खाता या करंट अकाउंट (Current Account) खोलना चाह रहे हैं तो इसके लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। वहीं पहले से बैंक अकाउंट में पैन लिंक होने के बाद भी लेनदेन के वक्त आपको इन नियमों का पालन करना होगा।