जानें SMS के जरिए GST रिटर्न भरने का तरीका

Share on:

नई दिल्ली : जीएसटी रिटर्न की देखरेख करने वाली कंपनी GSTN ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि, ऐसे छोटे व्यापारी या स्मॉल बिजनेस हाउस जिनपर कोई जीएसटी बकाया या टैक्स की देनदारी नहीं है, वे अब टेक्स्ट मैसेज के जरिये भी अपना जीएसटी रिटर्न (GST return) फाइल कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक कंपोजीशन स्कीम के तहत कुल 17.11 लाख टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हैं, इनमें से 20 परसेंट यानी 3.5 लाख टैक्सपेयर्स NIL रिटर्न वाले हैं। तो अगर आप भी इसमें शामिल है और पहली बार SMS से टैक्स भरने में दर रहे है, तो हम आपके लिए लेकर आएं है GST रिटर्न भरने का आसान तरीका इससे आप आसानी से भर पायंगे अपना टैक्स…

GST रिटर्न भरने का तरीका

  1. Assessee को अपने मोबाइल में ‘NIL C8GSTINReturn Period’ टाइप करना होगा और उसे 14409 पर भेजना होगा।
  2. SMS भेजने के बाद टैक्सपेयर को 6 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड उसके मोबाइल पर आएगा।
  3. इस 6 डिजिट कोड को दोबारा 14409 पर भेजना होगा ताकि NIL फॉर्म CMP-08 कंफर्म हो सके।
  4. GST पोर्टल टैक्सपेयर्स को मोबाइल, ई-मेल पर Application Reference Number (ARN) भेजेगा।
  5. टैक्सपेयर GST पोर्टल पर फॉर्म CMP-08 का स्टेटस देख सकता है, जहां पर ये ‘Filed’ दिखेगा।
  6. अगर टैक्सपेयर ने बताए गए तरीके से SMS नहीं भेजा, तो उसका रिटर्न दाखिल नहीं होगा।