Britain : प्रधानमंत्री पद के दावेदार ऋषि सुनक ने जन्माष्टमी पर किए कृष्णदर्शन, ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीर

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय मूल के ब्रितानी नागरिक और ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री पद के दावेदार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नागरिक होने के बावजूद भी अपने सत्य सनातन हिन्दू धर्म के संस्कारों को नहीं भूले हैं, बल्कि एक सामान्य हिन्दू व्यक्ति की तरह ही समय-समय पर अपने इस धर्म दायित्व का निर्वहन भी करते रहते हैं। इसी क्रम में आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उन्होंने इस्कॉन मंदिर में जाकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता भी उनके साथ रही और दोनों ने युगल रूप में मंदिर में शीश नवाया।

Also Read-Delhi : पहले भी पड़ चुका है मनीष सिसोदिया के घर छापा, ना तब कुछ मिला था ना ही अब कुछ मिलेगा- सीएम केजरीवाल

ट्विटर पर शेयर की जानकारी और तस्वीर

जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर जाकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने की जानकारी ऋषि सुनक ने खुद अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट करके दी है। उन्होंने मंदिर में दर्शन करते हुए कि तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आज मैंने अपनी पत्नी के साथ जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है की जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक बेहद लोकप्रिय त्यौहार है।

Also Read-Maharashtra : सीएम शिंदे कीदही हांडी प्रतियोगिता को साहसी खेल का दर्जा देने की घोषणा, मुआवजे का भी ऐलान